राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड आज मिले 14622 नये संक्रमित, 62 की मौत
प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के रेकॉर्ड 14622 नए संक्रमित सामने आए। वहीं 62 मौतें हुई। जयपुर जिले में संक्रमण का कहर ऐसा बरपा है कि 24 घंटे में ही करीब 1100 से अधिक मामलों की बढ़ोत्तरी हुई और नए संक्रमित 3 हजार से अधिक 3101 दर्ज किए गए हैं। जोधपुर जिले में अब 18 मौतें हुई हैं। जो अब तक किसी भी जिले में सर्वाधिक है। इससे पहले भी इसी जिले में दो बार 17-17 मौतें हो चुकी हैं। उदयपुर में 8 और जयपुर व कोटा में 5-5 मौतें हुई हैं। कुल संक्रमित 453407 और कुल मृतक 3330 हो गए हैं। एक्टिव केस अब 96366 हैं, जिनके गुरूवार को एक लाख पार जाने की आशंका है।
झालावाड़ में 3 की मौत
जोधपुर 18, उदयपुर 8 और जयपुर व कोटा की 5-5 मौतों के अलावा 3-3 बीकानेर झालावाड़, 2-2 बाड़मेर और चित्तोडग़ढ़ सहित अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा बारां, भरतपुर, चूरू, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में एक एक मौत हुई है।
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 3101, जोधपुर 1523, कोटा 1121, उदयपुर 1101, अलवर 915, भीलवाड़ा 659, चूरू 428, बीकानेर 603, सिरोही 601, सिरोही 601, सवाईमाधोपुर 402, अजमेर 345, सीकर 380, डूंगरपुर 301, राजसमंद 273, दौसा 272, बारां 265, चित्तोडग़ढ़ 214, झालावाड़ 203, बांसवाड़ा 201, बाड़मेर 199, हनुमानगढ़ 199, धोलपुर 179, पाली 171, टोंक 134, भरतपुर 115, गंगानगर 114, नागौर 111, करौली 108, जालोर 98, बूंदी 81, झुंझुनूं 78, जैसलमेर 75, प्रतापगढ़ 52 संक्रमित मिले है।
रिकवरी सिर्फ 3765
संक्रमण दर जिस तेजी से बढ़ रही है, रिकवरी रेट उतनी ही घटी है। राज्य में हर दिन 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं ढाई से तीन हजार मरीज ठीक हो रहे हैं। इस कारण से भी एक्टिव केस की संख्या स्थिर नहीं हो पा रही। बुधवार को जहां 14622 मरीज बढ़े, उसकी तुलना में सिर्फ 3765 मरीज ही रिकवर हो पाए हैं।