♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बीकानेर में अभी आये 382 पॉजिटीव इन क्षेत्रों से

जिले में कोरोना बेकाबू हो चुका है। आमजन की लापरवाही मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को सुबह 464 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए वहीं अभी शाम की रिपोर्ट में 382 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर के करणी नगर, रोशनीघर चौराहा, बांठिया चौक, राम राज्य चौक, भीनासर, समता नगर, गंगाशहर के हरिराम मंदिर, यूको बैंक के पास, चौपड़ा स्कूल, न्यू लेन, पुरानी लाइन क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव पाये गए हैं। इसके अलावा तिलक नगर, सार्दुलगंज, करणी नगर, बीछवाल, इंदिरा कॉलोनी, सीताराम गेट जस्सूसर गेट, जयपुर रोड, मुरलीधर व्यास नगर, लालगढ़ रामपुरा, समता नगर, सर्वोदय बस्ती, जवाहर नगर, गोपेश्वर बस्ती, सुसांत सिटी, जस्सूसर गेट, पुरानी गिन्नाणी, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, आंबेडकर सर्किल, पवनपुरी, सत्तासर, सुदर्शना नगर, मुक्ताप्रसाद नगर, राजनगर, उदासर, रानी बाजार, शास्त्री नगर, उदयरामसर, डूंगरगढ़, रिडमलसर, ड्यप्लेक्स कॉलोनी, सिपानी चाैक, आचार्यों का चौक, धरणीधर कॉलोनी, नोखा, आईएबीएम कॉलेज, बड़ा बाजार, बरसिंहसर, ईदगाह बारी और गजनेर रोड़ क्षेत्र से पॉजीटिव केस पहले आ चुके हैं।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000