♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान में कोरोना का तांडव, 11967 नए संक्रमित 53 की मौत


राजस्थान में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। सोमवार को एक दिन में 53 लोगों की मौत के साथ यह अपने भयावह रूप में है। सर्वाधिक जोधपुर जिले में 13 लोगों की मौत हुई है। तमाम सख्तियों, जनसहयोग पखवाड़ा, बाजार बंद करवाने से लेकर कंटेनमेंट जोन चिन्हित करने तक का काम किया गया, लेकिन यह वायरस अब काबू के बाहर ही नजर आ रहा है। उसके बावजूद नए कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। सोमवार को भी राज्य से रिकॉर्ड 11967 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 76641 एक्टिव केस हो गए हैं। अस्पतालों में बैड की कमी होने लगी है। ऑक्सीजन और बाकी सुविधाओं का तो क्या कहें? सरकार यहा नाकाम दिखाई दे रही है और वायरस के आगे हर कोई बेबस है। लेकिन गलियों में शादियों के नगाड़े अब भी बज रहे हैं। तो अब बस कीजिए, कोरोना के इस वायरस से डरिए। डरिए ताकि जीवन बचा रहे।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 2011, जोधपुर में 1641, कोटा में 1307, उदयपुर 702, अलवर 701, भीलवाड़ा 550, अजमेर 403, बीकानेर 401, धौलपुर 399, चित्तौड़गढ़ 280, सीकर 248, डूंगरपुर 243, राजसमंद 242, सिरोही 202, प्रतापगढ़ 197, दौसा 187, बारां 187, पाली 183, सवाईमाधोपुर 174, झालावाड़ 167, झुंझुनूं 150, भरतपुर 150, नागौर 148, श्रीगंगानगर 142, चूरू 133, करौली 129, जालौर 123, हनुमानगढ़ 117, टोंक 103, बाड़मेर 101, बांसवाड़ा 92, जैसलमेर 85, बूंदी से 67 नए मरीज मिले हैं।
यहां हुई मौतें
जोधपुर में 13, जयपुर में 11, उदयपुर में 8, कोटा में 6, बीकानेर 3, नागौर 2, पाली 2, झालावाड़ 2, भरतपुर 2, राजसमंद, करौली, भीलवाड़ा और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
बढ़ाई बैड क्षमता
कोरोना मरीजों के लिए जयपुर में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में बैड क्षमता 1200 से बढ़ाकर 1500 कर दी गई है। वहीं जयपुरिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में 150 की बैड क्षमता है। वहीं अब एसएमएस अस्पताल के चरक भवन को खाली करवाकर उसे भी कोरोना वार्ड में बदला जा रहा है। अब जो आरयूएचएस और जयपुरिया में बैड कम पड़ते हैं और मरीज आते हैं तो उन्हें एसएमएस में भर्ती किया जाएगा। चरक भवन में आंख, ईएनटी और स्किन एलर्जी के वार्ड हैं। इन वार्डो को खाली करवाया जा रहा है। इसके बाद पूरे भवन को सेनेटाइज कर, यहां पर 250 बैड क्षमता से कोरोना वार्ड चलाया जाएगा। सोमवार को सरकार के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
फैक्ट फाइल
कुल जांच 7800262
कुल पॉजिटिव 426584
कुल रिकवर 346739
कुल मौतें 3204
कुल एक्टिव केस 76641


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000