मास्क को लेकर कपल ने की बदतमीजी, अब हुए गिरफ्तार
दिल्ली के दरियागंज इलाके में रविवार को पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले कपल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कपल ने मास्क नहीं पहनने के लिए पूछे जाने पर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया था. पति को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि पत्नी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.
रविवार को ही दिल्ली पुलिस ने कपल के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पति-पत्नी को पुलिसकर्मियों से साथ बदतमीजी करते हुए साफ देखा जा सकता है.
पुलिस ने मध्य दिल्ली के पटेल नगर निवासी पंकज और उसकी पत्नी आभा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिन से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.
पुलिस के अनुसार घटना रविवार को शाम करीब साढ़े चार बजे की है. कार में जा रहे एक दंपति को मास्क नहीं पहनने पर जब पुलिसकर्मियों ने रोका और मास्क नहीं पहनने का कारण पूछा तो महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगी और कहा कि वे जुर्माना नहीं देंगे. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस से झगड़ा रहे इन लोगों को दरियागंज थाने ले जाकर पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है.