राजस्थान में कोरोना हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, 7359 नए केस मिले
जयपुर. मरुधरा यानि राजस्थान में दिन पर दिन कोरोना विकराल रुप ले रहा है. शुक्रवार को एक दिन में ही सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है. अब प्रदेश में 53 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. कोरोना रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस साल अप्रैल के महीने में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है.
शुक्रवार को प्रदेशभर में सात हजार 359 नए मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 1201, अजमेर में 342, अलवर में 271, बांसवाड़ा में 25, बारां में 152, बाड़मेर में 26, भरतपुर में 95, भीलवाड़ा में 254, बीकानेर में 186, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ में 100, दौसा में 55, चूरू में 10, धौलपुर में 55, डूंगरपुर में 355, गंगानगर में 79, हनुमानगढ़ में 110, जैसलमेर में 28, जालोर में 28, झालावाड़ में 90, झुंझुनू में 45, जोधपुर में 1144, करौली में 42, कोटा में 664, नागौर में 78, पाली में 149, प्रतापगढ़ में 73, राजसमंद में 149, सवाई माधोपुर में 87, सीकर में 142, सिरोही में 204, टोंक में 88, उदयपुर में 792 नए केस मिल हैं.
जयपुर के आंकड़े डराने वाले
प्रदेशभर में सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में आए हैं. राजधानी में शुक्रवार को 1201 नए मामले हैं. राजधानी जयपुर में कई इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं. राजधानी शुक्रवार को आदर्श नगर में 42, अग्रवाल फॉर्म में 10, अजमेर रोड में 49, बजाज नगर में 10, बनीपार्क में 58, ब्रह्मपुरी में 24, चांदपोल में 21, चित्रकुट में 12, सिविल लाइंस में 14, सी-स्कीम में 13, गोपालपुरा में 10, इंदिरा गांधी नगर में 27, जगतपुरा में 34, जमाडोली में 15, जवाहर नगर में 43, झालाना में 13, झोटवाडा में 47, जेएलएन मार्ग में 25, कालवाड रोड पर 12, मालवीय नगर में 34, मानसरोवर में 30, पत्रकार कॉलोनी में 16, प्रताप नगर में 32, शास्त्री नगर में 42, श्याम नगर में 15, सीतापुरा में 30, सोडाला में 48, वैशाली नगर में 41 नए मामले सामने आए हैं.सबसे ज्यादा उदयपुर-जोधपुर में 5 मौत
शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से 31 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर और उदयपुर में 5-5 लोगों की मौत हुई हैं. इसी तरह अजमेर में 3, चूरू, दौसा, चित्तौडगढ़, धौलपुर, जालोर, झालावाड, झुंझुनूं, नागौर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर में एक-एक मौत दर्ज की गई है. बाडमेर,जयपुर,सीकर और करौली में में कोरोना से दो-दो लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश में एक्टीव केस 53 हजार 867
अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 53 हजार 867 हो चुकी है. सबसे ज्यादा एक्टिव मामले राजधानी जयपुर में 10 हजार 215 हो चुके हैं, तो उदयपुर और जोधपुर में भी एक्टिव केसों की संख्या 6 हजार से ज्यादा है.