राजस्थान में कोरोना का तांडव जारी, 6658 नए संक्रमित मिले
जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को कोविड—19 के एक बार फिर रेकार्ड 6658 नए मामलों सहित अब तक की सर्वाधिक 33 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले चार दिनों से रोजाना सर्वाधिक मौतें बढ़ रही हैं। इससे पिछले तीन दिनों के दौरान 25, 28 और 29 मौतें एक दिन में हो चुकी हैं। अब मात्र 24 घंटों में ही नए संक्रमित 7.38 और मौतें 13.79 प्रतिशत की दर से बढ़ी हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित 387950 और कुल मृतक 3041 हो गए हैं। एक्टिव मामले 50 हजार के नजदीक पहुंचकर 49276 हो गए हैं।
हालांकि जयपुर जिले में नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है। जिले में सर्वाधिक 848 नए मामले मिले हैं। जबकि जोधपुर जिले में 847 संकमित सामने आए हैं। प्रदेश में पहली 19 जिलों में 100 से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए हैं। इनमें कोटा और जोधपुर में 800, उदयपुर में 700 और कोटा में 600 से ज्यादा मामले हैं।
सर्वाधिक 4—4 मौत बीकानेर और उदयपुर में
प्रदेश में सर्वाधिक 4—4 संक्रमितों ने बीकानेर और कोटा जिले में दम तोड़ा है। 3—3 मौतें जयपुर, जोधपुर, झालावाड़, अलवर और उदयपुर जिले में हुई है। नागौर और पाली में 2—2 की मौत हुई है। अजमेर, बारां, चित्तोड़गढ़, चूरू, जालोर और सीकर जिलों में एक—एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है।
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 848, जोधपुर 847, उदयपुर 711, कोटा 638, अलवर 361, भीलवाड़ा 332, अजमेर 258, राजसमंद 247, डूंगरपुर 239, बीकानेर 194, चित्तोड़गढ़ 174, सवाईमाधोपुर 146, सीकर 145, हनुमानगढ़ 131, झालावाड़ 128, जालोर 121, बारां 116, दौसा 112, करौली 100, भरतपुर 89, नागौर 85, गंगानगर 82, सिरोही 71, झुंझुनूं 70, बांसवाड़ा 66, टोंक 64, धोलपुर 61, पाली 54, प्रतापगढ़ 51, चूरू 33, बूंदी 32, जैसलमेर 28, बाड़मेर 24
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 7567748
कुल पॉजिटिव 387950
रिकवर एवं डिस्चार्ज 335633
कुल मौत 3041