कब देगा मानसून दस्तक, कब मिलेगी गर्मी से निजात, पढ़े पूरी खबर
राजस्थान मौसम_अपडेट: 8 जुलाई, 2021
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 45.5 डि. से. दर्ज किया गया है। बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटे, जबकि जयपुर व भरतपुर संभाग में अगले 24 घंटे कंही-कंही हीट वेव जारी रहने की संभावना है, तत्पश्चात तापमान में 2-4 डि. से. गिरावट होगी।
गहलोत सरकार ने लागू की राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम, जाने क्या है इसके फायदे
#मानसून_अपडेट:
————————
बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के स्थापित होने से 9 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में thunderstorm के साथ बारिश में बढ़ोतरी होगी। 10 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में मानसून के आगे बढ़ने तथा सक्रिय होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।*
*मानसून के आगे बढ्ने के क्रम में 10-13 जुलाई के दौरान thunderstorm के साथ कंही-कंही वज्रपात की घटनाओं में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।*
*10-11-12 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कंही-कंही भारी बारिश होने की संभावना है।*
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में 12 से 13 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना है। 11 से 15 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
श्रीडूंगरगढ़ – फाइनेंसकर्मी से लुटे डेढ़ लाख रुपये, पुलिस जुटी जांच में
आज कोटा, उदयपुर संभाग में कंही कंही बारिश होने के आसार है।
आगामी 24 घंटों मे बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। 10 जुलाई से तापमान में होगी 3-4 डिग्री की गिरावट होगी।