बिग्गा – बाधित विद्युत आपूर्ति से परेशान होकर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा गाँव मे पिछले काफी समय से बाधित विद्युत समस्या से ग्रामीण परेशान है। बिग्गा सरपँच जसवीर सारण ने ग्राम पंचायत की तरफ से श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर गांव की विद्युत सेवा को बहाल करने की मांग की है।
सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि पिछले एक माह से ग्रामीण विद्युत आपूर्ति की समस्या से परेशान है, इस वजह से गाँव मे पेयजल की भी समस्या हो रही है।
वर्तमान में गाँव मे बिजली का ये हाल है कि एक घण्टे आने के बाद कभी दो घण्टे की कटौती हो जाति है तो कभी इससे कम या ज्यादा, साथ ट्रिपिंग की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। ट्रिपिंग की वजह से घरेलू विद्युत उपकरणों के साथ ट्यूबवेल की मोटर के जलने का खतरा रहता है।
ग्राम पंचायत बिग्गा ने उपखण्ड अधिकारी से मांग की है कि बिग्गा गाँव को बिग्गा जीएसएस से जोड़ दिया जाए। इसके साथ ही सांतलेरा जीएसएस को भी बिग्गा जीएसएस के साथ जोड़ दिया जाए। इसके अलावा बिग्गा के 33 केवी जीएसएस को अलग से3 जीएसएस बनाकर इसे बिग्गा जीएसएस के साथ जोड़ दिया जाये।